उदयपुर की घटना को लेकर *सर्वहिंदू समाज* की एक विशेष बैठक गायत्री भवन में रविवार रात को आयोजित हुई जिसमें सैकड़ों नागरिक शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मत निर्णय लिया गया कि *उदयपुर की घटना के विरोध में मगंलवार 5 जुलाई को बालोतरा बंद रहेगा। इसके साथ ही सर्व हिंदू समाज द्वारा विशाल प्रदर्शन किया जायेगा तथा विशाल रैली सुबह 11 बजे घंटाघर रेलवे स्टेशन के सामने से शहर भ्रमण करते हुए उपखंड कार्यालय उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौपेंगे।*
बैठक में मौजूद लोगों ने अपनी बातें रखी।
*बालोतरा बदं करने का इन्होंने दिया समर्थन*
*किराना व्यापारी एसोसिएशन, बर्तन व्यापारी एसोसिएशन, सराफा एसोसिएशन, कपड़ा व्यापारी एसोसिएशन, बालोतरा संगीत अकादमी सेवा संस्थान, हार्डवेयर व्यापारी संघ, कृष्णा सेवा संस्थान, होटल व्यवसायी संघ, सब्जी मंडी संघ,कृषि मंडी व्यपारी संघ,घंडी वॉच एसोसिएशन,लघु उद्योग मडंल, सेवा भारती समिति,रक्तकोष मित्र मण्डल, पान भण्डार एसोसिएशन,अग्रवाल मार्केट,मोती मार्केट,रेडीमेड कपड़ा एसोसिएशन,लोह धातु एसोसिएशन,इलेक्ट्रॉनिक एसोसिएशन,इलेक्ट्रिशियन एसोसिएशन, मणीहारी एसोसिएशन,फोटोग्राफी एसोसिएशन,राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना,ओमबन्ना टाईगर फोर्स,जीनगर समाज, जैन समाज, अग्रवाल समाज, घाँची समाज नवयुवक संस्थान, घाँची समाज यस क्लब,प्रजापत समाज, श्रीमाली समाज,सैन समाज , चारण समाज, मेवाड़ा समाज नवयुवक मंडल, रावणा राजपूत समाज,जांगिड़ समाज,राजपुरोहित नवयुवक मंडल के अलावा ,माहेश्वरी समाज और भारत विकास परिषद सहित सर्व समाज के प्रतिनिधि* उपस्थित थे, इन सभी प्रतिनिधियों द्वारा बालोतरा बंद के समर्थन में दुकानें बंद रखने सर्वसम्मति से निर्णय लिया। सभी लोगों ने उदयपुर की घटना को लेकर जमकर नाराजगी जताई और कहा कि अब समय आ गया है कि सभी जाति समुदाय के हिंदू एक हों। बैठक में लगभग 200 की संख्या में उपस्थित लोगों ने कहा कि देश कानून से चलेगा कट्टरपंथी से नहीं।
إرسال تعليق