अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के उपलक्ष में 2 जुलाई 2022 को स्थानीय बालोतरा सहकारी भूमि विकास बैंक, बालोतरा अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लि०, बालोतरा एवं सहेली अपना बाजार के संयुक्त तत्वावधान में विचार गोष्ठ का आयोजना किया गया। जिसमें वक्ताओं ने इस बात पर प्रकाश डाला कि सहकारिता वह आन्दोलन हैं जो समाज के प्रति संवेदना के साथ साधारण मानव की समस्याओं के समाधान के लिए नई सोच और नई उर्जा प्रदान करता हैं। सहकारिता प्रत्येक कालखंड एवं प्रत्येक भूभाग में समाज के लिए कुछ न कुछ समर्पित सीख देता है। सहकारिता एक स्प्रिंट हैं जिसमें व्यक्ति स्वयं को दूर रखकर सभी को साथ लेकर आगे बढाता हैं।
कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए अरबन बैंक के शाखा सचिव महेन्द्र खंडेलवाल ने एक सब के लिए सब एक के लिए की भावनाओं पर प्रकाश डाला। भूमि विकास बैंक के पूर्व सहायक सचिव राजेन्द्र गहलोत ने सहकारिता के क्षेत्र को विस्तृत बताते हुए सहकारिता में काम की प्रबल संभावनाओं पर प्रकाश डाला तथा बताया कि सहकारिता के माध्यम से प्रत्येक तबके का विकास संभव हैं।
إرسال تعليق