बालोतरा-खरतरगच्छाधिपति प.पू. आचार्य श्री जिनमणीप्रभ सूरीश्वर जी म.सा.की आज्ञानुवर्तिनी जैन जगत की महान साध्वी, प्रखर व्याख्यात्री साध्वी श्री हेमप्रभा श्री जी म. सा. की सुशिष्या साध्वी श्री विनीतयशा श्री जी म.सा आदि ठाणा-4 का मंगल प्रवेश 1 जुलाई 2022 शुक्रवार को गाजे बाजे के साथ विमलनाथ जी मंदिर से होगा। समिति के अध्यक्ष किशनलाल पारख ने बताया कि साध्वीजी के वर्षावास प्रवेश को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है और इस चातुर्मास को ऐतिहासिक बनाने के लिए संघ में हर्ष और उल्लास का माहौल बना हुआ है। साध्वी श्री पाली से विहार कर श्री नाकोड़ा तीर्थ पर पहुंच चुकी है जहां से विहार कर 1 जुलाई को औद्योगिकशहर में प्रातः 8:00 बजे प्रवेश होगा। श्री विमलनाथ जी मंदिर पर साध्वी जी श्री का लाभार्थी परिवार शा पारसमल, जगदीशचंद्, महावीर कुमार पारख परिवार हरसाणी द्वारा सामैया कर साध्वी जी को नगर प्रवेश करवाया जाएगा। इस प्रसंग पर साधमि॑कभक्ति का अनूठा लाभ शा मूलचंद प्रवीण कुमार संकलेचा महाजन ग्रुप परिवार ने लिया है। प्रवेश की शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई कुशल नगर नवकार कॉलोनी में बाडमेर खरतरगच्छ भवन आकर धर्मसभा में परिवर्तित होगी।
दादा श्री जिनकुशल सुरी चातुर्मास समिति के तत्वधान में हो रहे भव्य चातुर्मास में लाभार्थी परिवारों द्वारा सोमैया व साधर्मिक भक्ति के लाभार्थी परिवारों का बहूमान होगा । धर्म सभा में साध्वी जी के प्रवचन के साथ समिति द्वारा कुछ चढ़ावे भी बोले जाएंगे। समिति के सचिव प्रकाश मालू ने बताया कि समिति ने हाल ही में गांधीपुरा के नवकार कॉलोनी में मुनीसुव्रत स्वामी मंदिर के पास विशाल नए हाल का निर्माण करवाया है जिसमें चातुर्मास के दौरान प्रवचन प्रतिक्रमण एवं अनेक धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन होगा। प्रवेश के इस भव्य समारोह में जोधपुर पाली चौहटन धोरीमना बाड़मेर अहमदाबाद सूरत आदि शहरों से श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
إرسال تعليق