पूर्व मंत्री चौधरी की अनुशंसा पर गांवों में हो रहा उच्च शिक्षा का विस्तार।
- बायतु विधानसभा में 8 विद्यालय उच्च माध्यमिक व 12 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत हुए।
बायतु। राज्य सरकार ने रविवार को प्राथमिक से उच्च प्राथमिक व उच्च प्राथमिक से उच्च माध्यमिक विद्यालयों को क्रमोन्नत करने का आदेश जारी किया। इसमें पूर्व राजस्व मंत्री बायतु विधायक हरीश चौधरी की अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्र में बुठसरा(बायतु), दानपुरा (गिडा), पटाली नाड़ी (गिडा), उतरणी (गिडा), मानपुरा खारड़ा (गिडा), सूरजबेरा, लाखाणियों की ढाणी (पाटोदी), गंगापूरा (पाटोदी) को राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय से उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया गया। इसी तरह पूर्व मंत्री चौधरी की मंशा के अनुरूप क्षेत्र के प्रत्येक घर-गाँव-ढाणी तक शिक्षा का उजियारा पहुँचे इसी दिशा में विधानसभा क्षेत्र के 12 ग्राम पंचायत मुख्यालयो पर स्थित प्राथमिक विद्यालयो को उच्च प्राथमिक में क्रमोन्नत करवाया गया हैं। जिसमे गंगापूरा(पाटोदी), मूकनपूरा (पाटोदी), ड़ऊकियो का तला (पाटोदी), मोहनपूरा (पाटोदी), श्यामपुरा(गिडा), चिमाणियों की ढाणी (गिड़ा), देवपुरा (गिडा), मदों की ढाणी (गिड़ा), जगराम की ढाणी (गिडा), मेघवालो की बस्ती (गिडा), रडियातालर (गिडा), गोदारो का सरा (बायतु) को प्राथमिक से उच्च प्राथमिक में क्रमोन्नत किया गया। इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने पूर्व राजस्व मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी का आभार जताया।
Post a Comment