अग्निपथ योजना युवाओं के लिए कारगर सिद्ध होगी:- बांठिया
बालोतरा।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया ने मोदी सरकार की अग्निपथ योजना का स्वागत करते हुए देश मे हो रही हिंसा आगजनी की घटना घटित कर रहे युवाओं से नही करने का आग्रह किया है।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया ने मोदी सरकार की महती योजना अग्निपथ के तहत युवाओं को चौथे साल के बाद कुल मिलाकर 11 लाख 72 हजार 160 रुपये 4 सालों में मिलेंगे। उसके बाद रिटायरमेंट पर 11 लाख 71 हजार रुपये मिलेगा।बांठिया ने कहा कि जॉब भारतीय आर्मी की है जिसमे रहना,
खाना इलाज वगैरा सब फ्री मतलब 4 सालों में 23लाख 43 हजार 160 रुपये कमाने का मोदी सरकार ने युवाओं को सुनहरा अवसर दे रही है। उन्होंने बताया कि युवा उम्र में रिटायरमेंट के बाद
इन पैसों से कोई बिजनेस शुरू कर लीजिएगा या नहीं तो इंडियन आर्मी के साथ गल्फ तो है हि, उन्होंने ने युवाओं से आग्रह करते हुए कहा कि
आर्मी का अनुशासन आपको बहुत काम आएगा आपकी जैसी लाइफ अभी चल रही है उसे बेहतर होगी यह तय है। बांठिया ने युवाओं से अपील की कि आप अग्नि
पथ योजना के विरोध का हिस्सा मत बने बल्कि यह समझे कि आपके लिए बल्क में आर्मी तक नहीं पहुंचने का जो आरक्षण था अब वह खत्म हो चुका हैयुवाओं के लिए सैनिक प्रशिक्षण का सुनहरा अवसर है राष्ट्रभक्ति की ट्रेनिंग है।उन्होंने ने कहा कि अग्निपथ योजना का क्रियान्वयन न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा में क्रांतिकारी कदम साबित होगा अपितु देश सेवा का जज्बा रखने वाले युवाओं के लिए रोजगार एवं व्यक्तित्व विकास की दिशा में भी मील का पत्थर साबित होगा।अग्नीपथ योजना निश्चित रूप से हर तरह से युवाओं के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा के हिसाब से भी आने वाले समय में परिवर्तनकारी सिद्ध होगी।
इस योजना में अच्छे अनुशासन और सीख के लिए प्रतिस्पर्धा भी बढ़ेगी।समाज के भीतर सिविल
डिफेंस तैयार करने के लिए है।बांठिया ने कहा कि भारत सरकार ने खुद सरकारी कीमत से डिफेंस तैयार करने की योजना बनाई है जो सीधे-सीधे वीर सावरकर जी के विचारों का जमीन पर अवतरण है सभी युवा अग्निपथ योजना का स्वागत करें। बांठिया ने कहा कि दलगत राजनीति
Post a Comment