गर्मी में आमजन एवं पशुधन को पहुंचाए राहत
प्रशासन गांवों के संग के फॉलोअप की पूरी हो तैयारी
बाड़मेर, 23 मई। जिला कलक्टर लोक बंधु ने सोमवार को जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की वर्चुअल बैठक लेकर पानी- बिजली एवं आवश्यक सेवाओं की समीक्षा की एवं राहत गतिविधियों के गम्भीरता से संचालन की सख्त हिदायत दी।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कहा कि वर्तमान में प्रशासन गांवों के संग अभियान के फॉलोअप शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, लेकिन इन शिविरों में अपेक्षा के अनुरूप काम नहीं हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान मुख्य शिविरों के समान इन शिविरों में कार्य निष्पादन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक फॉलोअप शिविर 4-5 पटवार हल्को पर आयोजित किया जा रहा है, ऐसे में शिविर की व्यापक पूर्व तैयारी की जाए एवं लंबित कार्यों को सूचीबद्ध कर निर्धारित तिथि को उक्त सभी कार्य संपादित करें ताकि बेहतर परिणाम मिल सके। उन्होनें बकाया नामान्तरकरण, सीमांकन, एनएफएसए अपील एवं अन्य पेण्डिंग कार्यो को शिविरों में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने वर्तमान में पड़ रही भीषण गर्मी में जिले में समस्याग्रस्त क्षेत्रों में अकाल सहायता के तहत स्वीकृत पशु शिविर एवं चारा डिपों का तुरंत शुरू करने को कहा। साथ ही उपखंड अधिकारियो को नियमित रूप से राहत गतिविधियों के पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में कही भी पानी और चारे की कमी नही आनी चाहिए। उन्होंने आवश्यकता के अनुसार टेंकरो से पेयजल परिवहन कराने को कहा।। उन्होंने आदान अनुदान के शत फीसदी वितरण, किसानों का डाटा ऑनलाईन करने, अकाल सहायता के तहत किये जा रहे पेयजल परिवहन की नियमित रूप से प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
उन्होने कहा कि राज्य सरकार का स्वास्थ्य पर सर्वाधिक जोर हैं तथा प्रत्येक व्यक्ति का निःशुल्क उपचार माननीय मुख्यमंत्री का मुख्य ध्येय हैं। इसलिए निःशुल्क दवा एवं जांच योजना का जिले में बेहतर संचालन किया जाए। उन्होंने मिशन सुरक्षा चक्र के सर्वे को मुस्तेद रहते हुए सटीक तरीके से करने को कहा। उन्होने जनआधार नामांकन एवं सीडिंग कार्य की प्रगति समीक्षा की।
इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने प्रधानमंत्री आवास योजना के भौतिक सत्यापन के बारे में बताया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेद सिंह रतनू ने निर्माण श्रमिकों के आवेदकों के भौतिक सत्यापन की प्रगति, अग्नि सहायता एवं आकाशीय बिजली एवं अंधड़-तूफान से क्षति के प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में जिला अधिकारी उपस्थित रहें। वहीं उपखण्ड अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहें।
Post a Comment