बालोतरा। महाराष्ट्र राज्य के पालघर जिले के डढाणू तहसील के गढचिचले ग्राम में 16 अप्रैल को जूना अखाड़ा के दो महंत और उनके एक ड्राइवर की अकारण निर्मम हत्या कर दी गई इस प्रकरण को लेकर समस्त गोस्वामी समाज में आक्रोश व्याप्त है । समाजकंटकों द्वारा एकमत होकर पुलिस की उपस्थिति में निहत्थे और निर्दोष साधुओं पर कायराना हमला करना मानवता को शर्मसार करता है, राज्य में धारा 144 व लॉक डाउन होने के उपरांत भी सैकड़ों की संख्या में लोगों का इकट्ठा होना और पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में निर्दोष साधु जनों को डंडे, लाठियां और सरिया से पीट-पीटकर हत्या कर देना और हत्या के विरुद्ध आवाज बुलंद करने वाले टीवी चैनल पत्रकारों को धमकी देना और रिपब्लिक भारत के अर्णब गोस्वामी पर हमला करना महाराष्ट्र सरकार और पुलिस प्रशासन के समक्ष प्रश्न का विषय है । अतः आप से विशेष आग्रह है कि उपरोक्त घटनाओं की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। गोस्वामी समाज के अध्यक्ष किशोर पुरी गोस्वामी, गोस्वामी समाज के सचिव भीम भारती गोस्वामी व गोस्वामी त्वरित सेवा दल के अध्यक्ष क्षेत्रपाल गिरी गोस्वामी सहित समस्त गोस्वामी समाज ने इस प्रकार के घृणित कृत्य की कटु शब्दों में निंदा की है और कठोर से कठोर दण्ड देने की मांग करते हैं ।
पालघर हत्याकांड के विरुद्ध गोस्वामी समाज ने भेजा ज्ञापन
BALOTR LIVES @VIKASH MALI
0
Comments
Tags
क्राइम
Post a Comment