बालोतरा। उपखंड क्षेत्र में लगातार डोर टू डोर स्क्रीनिंग कर बाहर से आए हुए यात्रियों की पहचान कर सैंपल लिए जा रहे है। शुक्रवार को राजकीय नाहटा अस्पताल में तीन संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बलराजसिंह पंवार ने बताया कि बाहर से आए हुए तीन यात्रियों की सूचना मिलने पर इनको आईसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है एवं सैंपल जांच के लिए भेज दिए है। पंवार ने बताया कि उपखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को लेकर स्थितियां काबू में है तथा स्वास्थ्य विभाग लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है। वहीं राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसोल के चिकित्सा अधिकारी सौरभ शारदा के नेतृत्व में चिकित्सक घर-घर पहुंचकर लोगों की थर्मल स्कैनिंग कर रहे हैं। उनसे एहतियात बरतने के लिए भी कह रहे हैं। फिलहाल अभी तक किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं। ग्रामीणों से पूछताछ कर बाहर से आने वालों लोगो की पता लगाकर उनकी थर्मल स्केनिंग कर होम क्वारेंटिन में रहने की सलाह दी जा रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

BALOTR

Top News

MALANI KI KHABAR