कृष्णा सेवा संस्थान ने किया यातायात कर्मियों का सम्मान
  भीषण गर्मी में शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे बालोतरा के यातायात कर्मियों का कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा सम्मान किया गया!
कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने बताया कि संस्थान द्वारा यातायात प्रभारी सूरज भान सिंह रानावत को साफा व माला पहनाकर मोमेंटो प्रदान किया गया और साथ ही पपाराम  एएसआई,हेड कांस्टेबल मदनलाल पंचारिया,ज़ालम पूरी गोस्वामी,नरसिंह राजपुरोहित, बागाराम,कांस्टेबल बाबूलाल, मनोहर,सुखराम,हुकमाराम, भगाराम,होमगार्ड जितेंद्र कुमार सहित समस्त यातायात कर्मियों पर पुष्प वर्षा करते हुए उनका सम्मान किया गया, दवे ने कहा कि यातायात गुमटी पर आयोजित इस कार्यक्रम में सभी कार्मिकों को गर्मी में अपने हाथों के बचाव के लिए आर्म गलौज भेंट किए गए और उनको ठण्डी लस्सी पिलाकर अभिवादन किया गया!कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सभापति सुमित्रा जैन ने यातायात कर्मियों के कार्य की प्रशंसा करते हुए उनकी सराहना की,संस्थान के मार्गदर्शन मण्डल सदस्य पूर्व सभापति पारस भंडारी और भाजपा के जिला अध्यक्ष महेश बी चौहान ने कहा की तेज धूप में पारा लगभग 50 डिग्री तक बढ़ जाता है लेकिन हमारे यातायात कर्मी इस आग उगलती गर्मी में तपती हुई सड़क पर खड़े रहकर जनमानस को यातायात की समस्या से राहत पहुंचाते है, उन्होनें कहा कि संस्थान द्वारा भेंट किए गए आर्म गलौज जरुर यातायात कर्मियों को गर्मी में बचाव हेतु उपयोग आयेंगे!कार्यक्रम के अन्तर्गत भाजपा जिला अध्यक्ष और संस्था के मार्गदर्शन मण्डल सदस्य महेश बी चौहान और पूर्व सभापति पारस भण्डारी ने उत्कृष्ट सेवाओं के लिए वरिष्ठ कांस्टेबल तुलसाराम फ़ौजी को साफा व माला पहनाकर विशेष तौर पर सम्मानित किया! यातायात प्रभारी सूरज भान सिंह रानावत ने कृष्णा सेवा संस्थान के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि बालोतरा की एक मात्र संस्था है जो हर समय जनता की सेवा में अग्रणी रहती है, इस कार्य हेतु उन्होंने संस्थान अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे और समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त किया!इस अवसर पर विजय चौधरी,कृष्णा सुन्दर कांड समिति के अध्यक्ष ईश्वरदास,उपाध्यक्ष प्रेम दास,नगर प्रभारी विमल मालवीय,सांस्कृतिक सचिव विपिन दवे,लेखाधिकारी आनंद दवे,हाउसिंग बोर्ड प्रभारी गणपत वैष्णव, अशोक राजपुरोहित, गणपत अवस्थी,भंवर दास,बालू दास सहित सदस्य मौजूद रहे!

Post a Comment

أحدث أقدم

BALOTR

Top News

MALANI KI KHABAR