चौहटन पुलिस व डीएसटी टीम की संयुक्त कार्यवाही में 17 ग्राम एमडी, 2 ग्राम स्मैक के साथ दो मुलजिम हुए गिरफ्तार,
टीमों ने नशीला पदार्थ बरामद कर कारोबार में काम ली जा रही एक स्विफ्ट कार को किया जब्त,
जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ को लेकर चल रहे विशेष अभियान के तहत की कार्यवाही,
चौहटन पुलिस एवं डीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से दो अलग अलग स्थानों पर कार्यवाही कर नशे का कारोबार कर रहे दो मुलजिमों को पकड़ने में हासिल की सफलता,
पहली कार्यवाही में मुलजिम भवानीसिंह पुत्र तेजसिंह रावणा राजपूत निवासी मेगवालों का तला चौहटन को किया दस्तयाब,
उसके कब्जा से 6 ग्राम एमडी (मेथाडोन) बरामद कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
वहीं दूसरी कार्यवाही में डीएसडी टीम प्रभारी पुलिस निरीक्षक लीलसिंह के नेतृत्व में टीम ने की कार्यवाही,
सीएचसी चौहटन के सामने मुलजिम देवाराम पुत्र रामलाल जाट निवासी चाडी पुलिस थाना रामसर के कब्जे से 2 ग्राम स्मैक व 11 ग्राम एमडी (मेथाडोन) की बरामद,
साथ ही देवाराम के कब्जे से कारोबार के लिए प्रयुक्त की जा रही स्विफ्ट कार को किया जब्त,
Post a Comment