बालोतरा। सेवा भारती बालोतरा द्वारा बालोतरा नगर के लोगों को कोरोना संक्रमण से रोकथाम हैतू काढ़ा पिलाने का कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। नगर सेवा प्रमुख नेमीचंद मेवाड़ा ने बताया कि विभाग संपर्क प्रमुख राजेंद्र गुप्ता ,नगर कार्यवाह पारसमल माली के नेतृत्व में कार्यकर्ता गण आयुष विभाग द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार काढ़ा बनाकर आगामी सप्ताह 7 दिन तक पूरे बालोतरा नगर में काढ़ा पिलाने का कार्य करेंगे। रीको कमर्शियल कंपलेक्स में सी एओम बांठिया ने उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि आयुर्वेद के द्वारा जो कांढे का कार्यक्रम है ,वह लोगों के लिए विशेष रामबाण औषधि के रूप में सहायक होगा, ऐसी अपेक्षा रखते हैं आयुष विभाग के निर्देशानुसार सेवा भारती द्वारा जो सेवा दी जा रही है वह सराहनीय है । रीको कमर्शियल कंपलेक्स में सेवा भारती के द्वारा काढ़ा पिलाने के कार्यक्रम के अवसर पर रोटरी क्लब सचिव महेंद्र चोपड़ा, समाजसेवी के के मार्तंड , नेमीचंद भंसाली ,जैन सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।तथा रीको कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के सभी ऑफिस परिसरों में एवं निवास स्थानों पर काढ़ा पिलाया गया ।खेड़ रोड पर आज का कार्यक्रम विधिवत रूप से प्रारंभ किया गया जो आगामी 7 दिन तक जारी रहेगा।
إرسال تعليق