सम्यक दर्शन कार्यशाला का समापन समारोह

बालोतरा:- आचार्य महाश्रमण मार्ग स्थित न्यू तेरापंथ भवन में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद व समण संस्कृति संकाय के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद बालोतरा द्वारा सम्यक दर्शन कार्यशाला का आयोजन हुआ। यह कार्यशाला 20 जुलाई को प्रारम्भ हुई और 3 अगस्त तक चली। कार्यशाला का पाठयक्रम आचार्य श्री महाश्रमणजी की कृति "भगवान ने कहा" जैन आगम ठाणं पर आधारित था। इस पुस्तक के 41 पाठ मुनिश्री भव्य कुमारजी द्वारा बहुत ही सरल व एक एक शब्द का अच्छे से विवेचन कर समझाया गया। मुनिश्री मोहजीत कुमारजी ने प्रेरणा देते कहा यह कार्यशाला एवं मुनिश्री भव्य कुमारजी का परिश्रम तभी सफलता हासिल करेगा जब 21 अगस्त को सभी संभागी परीक्षा में भाग लेंगे। मुनिश्री जयेश कुमारजी ने बताया कि मेरी जिंदगी में पहली बार कार्यशाला का ऐसा दृश्य देखने को मिला। मुनिश्री ने तेरापंथ किशोर मंडल द्वारा आयोजित APL(आरोहण प्रीमियर लीग) का आगाज करने के साथ ही लीग के विषय मे जानकारियां प्रदान की। ओसवाल समाज अध्यक्ष शांतिलालजी डागा ने कहा बहुत ही सुंदर नजारा दिख रहा है तेयुप ने बहुत सुंदर व्यवस्था की है। प्रायोजक परिवार की ओर से पूर्व सभापति श्रीमती प्रभाजी सिंघवी ने कहा कि मुझे संघ सेवा का अच्छा अवसर मिला। मुझे ऐसे समाज की सेवा करने का अवसर मिलता रहे यही मेरी भावना है। तेयुप अध्यक्ष संदीपजी ओस्तवाल ने कहा इस वर्ष सम्यक दर्शन कार्यशाला में कुल 625 संभागियों ने भाग लिया। जहाँ कही पे भी offline कार्यशाला चल रही है। उसमे सबसे सर्वाधिक संख्या बालोतरा की है। सर्वप्रथम मुनिश्री के प्रति बहुत बहुत कृतज्ञता। मुनिश्री की प्रेरणा से ये सफल हुआ ओर आप सभी संभागियों को बहुत बहुत साधुवाद देता हूं। इस अवसर पर तेरापंथ सभा,महिला मंडल,कन्या मंडल व किशोर मंडल का सहयोग मिला।सम्यक दर्शन कार्यशाला में संभागी बने सभा मंत्री महेंद्रजी वैद,संदीपजी रेहड़,कविताजी सालेचा व साक्षी वैदमेहता ने कार्यशाला का अपना अनुभव साझा किया।तेयुप सहमंत्री प्रथम प्रकाशजी रांका ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन तेयुप मंत्री नवनीत बाफना ने किया।

Post a Comment

أحدث أقدم

BALOTR

Top News

MALANI KI KHABAR