बायतु। उपखंड मुख्यालय पर स्थित अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के लर्निंग एंड रिसोर्स सेंटर पर भाजपा जिला महामंत्री बालाराम मूढ़ व शिव शक्ति विद्या मंदिर के वाइस प्रिंसिपल गोपाल मूढ़ ने कोरोना महामारी के दौरान आमजन के हित में जरूरतमंद लोगों की मदद हेतु बेहतरीन कार्य करने वाले अजीम प्रेमजी फाउंडेशन बायतू के रिसोर्स पर्सन संदीप चौधरी,सज्जन चौधरी व रणजीत कुमार साही का साफा बंधवाकर व माल्यार्पण कर बहुमान किया।अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन बाड़मेर जिले में शिक्षा विभाग के साथ मिलकर शिक्षा में बेहतरी हेतु वर्ष 2012 से विभिन्न माध्यमों से निरंतर कार्य कर रहा है | कोरोना महामारी से उत्पन इस वैश्विक संकट में अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन पुरे देश में अलग अलग स्तर पर मदद कर रहा है | इसी कड़ी में बायतु एवं गिडा ब्लाक में गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को राशन किट उपलब्ध कराने का कार्य विभाग के सहयोग से निरंतर किया जा रहा है |अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन बायतु एवं गिडा ब्लाक के कोर्डिनेटर संदीप चौधरी के द्वारा बताया गया कि लॉकडाउन के तीन चरणों में फाउंडेशन द्वारा शिक्षा विभाग एवं पंचायतीराज विभाग के साथ मिलकर अति जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर राशन किट वितरित की गई | बायतु ब्लाक में तीन चरणों के दौरान लगभग 32 ग्राम पंचायत में 900 परिवारों को राशन किट प्रदान की गई | वहीँ गिडा ब्लाक की पुरानी 23 ग्राम पंचायत के अनुसार शिक्षा विभाग के साथ मिलकर दो चरणों में लगभग 650 परिवारों को राशन किट वितरित की गई | इस दौरान कोरोना महामारी में विभिन्न स्तर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे लोगों को 250 मास्क एव 150 सैनेटाइजर प्रदान किये गए | इस पुरे कार्य में अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन बायतु से सज्जन चौधरी एवं रंजीत कुमार ने सहयोग प्रदान किया |

Post a Comment

أحدث أقدم

BALOTR

Top News

MALANI KI KHABAR