बायतु। कोरोना महामारी के मद्देनजर राजकीय रा उ मा वि हुडो की ढाणी में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक और एडवांस ट्रेनर ( स्काउट ) हरिसिंह कड़वासरा जी जान से जुटे हुए हैं कोरोना महामारी से बचाव हेतु लोगों में सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता लाने, आरोग्य ऐप का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग ,आइसोलेशन, हाथ धोना, सार्वजनिक स्थानो के सैनिटाइजेशन आदि गतिविधियों के माध्यम से कोरोना महामारी से बचाव के हेतु जागरूक कर रहे हैं वही पैदल चल रहे राहगीरों और  बेघर लोगों को भोजन के पैकेट अपने घर से बना कर वितरित कर रहे हैं आप स्वयं अपनी धर्मपत्नी और बेटी अध्यापिका मीना के द्वारा सिलवा कर अब तक 500 मास्क वितरित कर चुके हैं | आप बीएलओ की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं | कड़वासरा के इन सभी कार्यों मे उल्लास ओपन स्काउट ट्रूप यूनीट लीडर गणपत चौधरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा | चौधरी ने समय समय पर कड़वासरा का सहयोग किया और लगातार लौगो की सहायता मे लगे है |वही कोरोना महामारी के बीच राजकीय अस्पताल बाड़मेर में रक्त की कमी को देखते हुए हरीसिंह कड़वासरा ने 36 वीं बार और गणपत चौधरी ने चौथी बार रक्तदान किया और कोरोना वैक्सीन के परीक्षण के लिए इन दोनो देहदान का घोषणा पत्र उपखंड अधिकारी बायतु को सौंपा | इसके अलावा आप  विद्यालय में लगे हुए पेड़ पौधों को समय-समय पर पानी दे रहे हैं और इको क्लब के माध्यम से पक्षियों के लिए परिंडे और चुग्गापात्र  लगवा रहे हैं | उनके इस समर्पण को प्रधानाचार्य कमला चौधरी, स्थानीय संघ सचिव जेहाराम चौधरी ,सीओ योगेंद्र सिंह राठौड़ ने सराहना की और सम्मान किया |

Post a Comment

Previous Post Next Post

BALOTR

Top News

MALANI KI KHABAR