बालोतरा। शहर में स्वयंसेवी संगठन जरूरतमंदों तक भोजन के पैकेट व रसद सामग्री पहुंचाने में अनवरत जुटे हुए है। पूर्व पार्षद नेनाराम सुन्देशा के नेतृत्व में भोजन पैकेट वितरण किए गए। शहर की कच्ची बस्तियों सहित वार्ड संख्या 24, 29, 37, 38, 39, 41, 40 व 42 में रसद सामग्री व भोजन के पैकेट जरूरतमंदों को प्रदान कर राहत प्रदान की। मित्र मंडल ग्रुप के टीम के नेतृत्व में अब तक 21 हजार दो सौ भोजन के पैकेट वितरित किए जा चुके है।
400 पैकेट फूड बैंक में जमा करवाएं
मेघवाल समाज द्वारा बेजुबान जानवरो की सेवा व जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था मेघवाल छात्रावास मुगड़ा रोड़ बालोतरा में पिछले 4 दिन से लगातार जारी है। शुक्रवार को 400 भोजन के पैकेट फूड बैंक में जमा करवाएं गए। इस दौरान रमेश राठौड़, नेमसा भाटी, कांनाराम बारूपाल, दिनेश बारूपाल, मनमोहन पारंगी, मुकेश जोगसन, रमेश गोयल, प्रकाश जाटोल, मुकेश राठौड़, सुरेश जोगसन व मुकेश चौहान लगातार सेवायें दे रहे है।
जरूरतमंद को राशन पहुंचा रहे युवा
मेघवाल समाज कोविड-19 वोलिटीयर्स टीम बालोतरा द्वारा कोरोना माहामारी में जरूरतमंद लोगों को लॉक डॉउन 1 से लेकर 2.0 तक 200 राशन के किट वितरित किये तथा 180 क्विंटल तक हरा चारा निराश्रित गोवंश आहार हेतु उपलब्ध करवाया।पक्षियों को सुगा ज्वार मोठ मक्की 310 किलो दिया गया। सुरक्षाकर्मीयो को हैंड सेनेटाइज वितरित किए। मेघवाल कोविड-19 वोलेंटियर्स टीम में मैनेजमेंट बगदाराम बोस व पारसमल चौहान द्वारा सोशियल मीडिया से संपर्क स्थापित पर भामाशाहो से आर्थिक सहयोग की घोषणा व नगद राशि प्राप्त करते है तथा फील्ड टीम में मांगीलाल बोस, हनुमान जोगसन पूर्व पार्षद, भटराज व हंसराज बारूपाल द्वारा आसपास के गांव शहरी क्षेत्रों में हरा चारा व दानापानी तथा राशन वितरण कार्य करते है।
फोटो केप्सन---24बीएलटी07
400 पैकेट फूड बैंक में जमा करवाएं
मेघवाल समाज द्वारा बेजुबान जानवरो की सेवा व जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था मेघवाल छात्रावास मुगड़ा रोड़ बालोतरा में पिछले 4 दिन से लगातार जारी है। शुक्रवार को 400 भोजन के पैकेट फूड बैंक में जमा करवाएं गए। इस दौरान रमेश राठौड़, नेमसा भाटी, कांनाराम बारूपाल, दिनेश बारूपाल, मनमोहन पारंगी, मुकेश जोगसन, रमेश गोयल, प्रकाश जाटोल, मुकेश राठौड़, सुरेश जोगसन व मुकेश चौहान लगातार सेवायें दे रहे है।
जरूरतमंद को राशन पहुंचा रहे युवा
मेघवाल समाज कोविड-19 वोलिटीयर्स टीम बालोतरा द्वारा कोरोना माहामारी में जरूरतमंद लोगों को लॉक डॉउन 1 से लेकर 2.0 तक 200 राशन के किट वितरित किये तथा 180 क्विंटल तक हरा चारा निराश्रित गोवंश आहार हेतु उपलब्ध करवाया।पक्षियों को सुगा ज्वार मोठ मक्की 310 किलो दिया गया। सुरक्षाकर्मीयो को हैंड सेनेटाइज वितरित किए। मेघवाल कोविड-19 वोलेंटियर्स टीम में मैनेजमेंट बगदाराम बोस व पारसमल चौहान द्वारा सोशियल मीडिया से संपर्क स्थापित पर भामाशाहो से आर्थिक सहयोग की घोषणा व नगद राशि प्राप्त करते है तथा फील्ड टीम में मांगीलाल बोस, हनुमान जोगसन पूर्व पार्षद, भटराज व हंसराज बारूपाल द्वारा आसपास के गांव शहरी क्षेत्रों में हरा चारा व दानापानी तथा राशन वितरण कार्य करते है।
फोटो केप्सन---24बीएलटी07
Post a Comment